बच्चों के मानसिक विकास के लिए इस तरह की कहानियां सुननी चाहिए

छोटे बच्चों के विकास के लिए उन्हें कहानियाँ सुनाना बेहद महत्वपूर्ण है


बता दें कहानियाँ सुनने से बच्चों के अंदर आत्मविश्वास तो बढ़ता ही है इसी के साथ उनके अंदर बातचीत करने के कौशल का भी विकास होता है
हाल ही में हुए एक शोध के अनुसार, 18 से 25 माह के बच्चे जिनके माँ-बाप हर दिन बच्चों को किताबों से कहानियां पढ़ कर सुनते थे उनके बच्चे दुसरे बच्चों की तुलना में ज्यादा शब्दों को बोलने और समझने लगे है
और ये आदत उनके जीवन के लिए बेहद फ़ायदेमंद भी है

story
बच्चों को किस तरह की कहानियाँ सुनानी चाहिए ?

बच्चे को कहानियाँ बेहद सरल भाषा का उपयोग करते हुए रोचक तरीके से सुनायें

कहानी मनोरंजक होनी चाहिए और उसके सभी पात्रों से बच्चों को रूबरू करवायें


इसके अलावा पात्रों के अनुसार अपने आवाज को बदल-बदल कर कहानी बहुत रोचक तरीके से बच्चों को बताएं.


कहानी सुनाते हुए बच्चों को किताब में से कहानी से संबंधित चित्र दिखायें या आप बच्चों के खिलौनों को भी पात्रों की तरह उपयोग कर सकती है.

कहानी के अंत में बच्चे को “कहानी से मिली शिक्षा” के बारें में ज़रूर बतायें

बच्चों को मोबाइल स्क्रीन की लत छुड़ाने के आसान तरीके जाने >Click Now
बच्चे को कहानियाँ सुनाने के फ़ायदें

बच्चे की कल्पना शक्ति बढ़ती है और वह चीज़ों पर ध्यान केंद्रित करना सीखता हैं

बच्चे और माँ-बाप के बीच का रिश्ता मज़बूत और गहरा होता है.


संचार कौशल व भाषा का विकास होता है

बच्चों में दृष्टि और मोटर कौशल का विकास होता है.


ध्यान रखें, बच्चे को केवल कहानियां ही नहीं सुनाएँ – बल्कि उन्हें लोरी, कविताएँ भी सुनायें क्योंकि इससे बच्चे का आइक्यू लेवल भी तेज होगा

Cool Number
0

Leave a Comment