प्रेग्नेंसी में प्लेसेंट प्रीविया से क्या समस्या आ सकती है

क्या होता है प्लेसेंट प्रीविया
Beautiful pregnant woman hugging her tummy against pink background, looking at her belly with love, copy space for advertisement or promotional text text.
photo by-freepik

प्लेसेंटा माँ के शरीर का एक संजीवनी जैसा ज़रूरी हिस्सा है जो प्रेगनेंसी के दौरान आपके यूट्रस में पनपता है ये आपके बेबी को जन्म से पहले ऑक्सीजन और ज़रूरी पोषण देने के साथ-साथ उसके खून की गंदगी को भी साफ़ करता है ये यूट्स की दीवारों से जुड़ा होता है और इसकी पोज़ीशन आपकी डिलीवरी के समय बहुत ही महत्वपूर्ण होती है. कभी-कभी प्लेसेंटा का विकास यूट्रस के नीचे की सतह पर होने लगता है जिससे सर्विक्स या बर्थ कैनाल का रास्ता थोड़ा बहुत या पूरी तरह बंद हो जाता है और बेबी को नैचुरली बाहर निकलने की जगह नहीं मिलती इसी परेशानी को प्लेसेंटा प्रिविआ कहते हैं

प्लेसेंटा प्रिविया गर्भावस्था में कई तरह की जटिलताएँ पैदा कर सकती है जिसमें सबसे मुख्य संभावना यह रहती है कि बच्चे का जन्म सीजेरियन ऑपरेशन से ही होगा मगर इस के अलावा भी कुछ और जटिलताएं हैं जिनके बारे में आपको पता होना चाहिए हालांकि ये कम देखने में आती हैं लेकिन इनमें स्थिति काफी गंभीर हो सकती है

आइये जानते हैं इनके बारे में

ब्लीडिंग होना

प्लेसेंटा प्रिविया होने पर गर्भावस्था या प्रसव के दौरान अचानक बिना दर्द के तेज़ रक्तस्त्राव होने का खतरा बना रहता है जिसमें माँ को एमर्जेंसी चिकित्सा और देखभाल की जरुरत पड़ती है. ऐसा होने पर प्रीमैच्योर लेबर होने का भी खतरा होता है.

Cropped Photo Handsome Man Hug His Lovely Pregnant Wife
photo by-freepik

ब्लूडिंग का खतरा तब बढ़ जाता है जब

महिला का पहले भी प्लेसेंट प्रीविया हुआ हो

वह पहले भी शिशु को जन्म दे चुकी हो

मां का पहले सिजेरियन डिलीवर हो चुकी हो जितनी ज्यादा सिजेरियन डिलीवरी उतना ज्यादा खतरा

गर्भवती धूम्रपान या कोकेन का सेवन करती हो

गर्भवती की उम्र 35 से ज्यादा हो

बहुत ज्यादा रक्तस्राव (हैमरेज) माँ और उसके शिशु दोनों के लिए घातक सिद्ध हो सकता है हालांकि यह स्थिति बेहद कम देखने को मिलती हैं और ऐसा होने पर यदि तुरंत ड़ौक्टरी इलाज़ मिल जाये तो ब्लीडिंग को सही ट्रीटमेंट के द्वारा नियंत्रण में लाया जा सकता है

Pre2
photo by-freepik
प्रेग्नेंसी के दौरान मुंह का टेस्ट कड़वा होने पर क्या करें >Click Now
प्लेसेंटा एक्रीटा

प्लेसेंटा प्रिविया का ही एक अन्य प्रकार है जिसमें प्लेसेन्टा गर्भाशय की दीवार से असामान्य रूप से काफी गहराई तक जुड़ जाती है और शिशु के जन्म के बाद बाहर निकलने की बजाय यह गर्भाशय से ही जुड़ी रहती है प्लेसेंटा एक्रीटा होने पर सीजेरियन ऑपरेशन के दौरान काफी अधिक खून बहने का जोखिम रहता है

Leave a Comment