आज की बढ़ती कीमत और सीमित संसाधनों के चलते घर से किया गया छोटा व्यवसाय एक वरदान साबित हो सकता है खास कर उन लोगों के लिए जो कम कीमत में करना चाहते हैं
10000 जैसी मामूली कीमत से भी की बिजनेस शुरू कर सकते हैं
जो समय के साथ बढ़कर बड़े बिज़नस में बदल सकती है
इस प्रकार के बिजनेस की खास बात यह होती हैं कि इसमें न तो ज्यादा जगह लगती हैं और न ही कोई भारी निवेश की जरूरत पड़ती आप अपने घर के एक छोटे हिस्से में इसे शुरू कर सकते हैं और इसे धीरे धीरे बड़ा सकते है और इसमें जोखिम भी कम होता है और मुनाफा धीरे धीरे बढ़ता है
इसमें आपको किसी बड़े इन्फ्रास्ट्रक्चर या मिशनरी की जरूरत नहीं होती
थोड़ी मेहनत और समझदारी से आप घर बैठे ही कमाई का साधन बना सकते हैं
इसे बिज़नस डिजिटल ओर लोकल दोनों अच्छे चल रहे हैं
आइए जानते है 7 बिजनेस के बारे में जो कम लागत में शुरू कर सकते हैं
1.अगरबती निर्माण
2.जुट बैग बनाना वो बेचना
3.होम मेड पापड़ और आचार व्यापार
4.मोमबत्ती बनाना व थोक में बेचना
5.फ्रीलांसर कंटेंट राइटिंग या डिजाइनिंग
6.ऑनलाइन ट्यूशन और कोचिंग
7.यूट्यूब चैनल या इंस्टाग्राम पेज संचालन

अपनी बेटी के लिए रखें ये खूबसूरत नाम >Click Now
अगरबती निर्माण >
अगरबती ओर मोमबत्ती निर्माण का व्यापार बहुत कम लागत में शुरू कर सकते हैं अगरबती निर्माण के लिए एक छोटी मशीन
खुशबूदार केमिकल और पेकिंग सामग्री चाहिए होती है मोमबत्ती के लिए वेक्स सांचे और रंगीन रंग जरूरी होता है यह कम रसोई या बरामदे में ही किया जा अटका है
आप इसे धार्मिक स्थानों या त्यौहार के समय बेचते हैं तो
मांग बहुत अधिक रहती है
आजकल ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर जैसे फ्लिपकार्ट अमेजन पर भी बेच सकते हैं
जुट बैग व पापड़ आचार व्यवसाय >
पर्यावरण जागरूकता के इस युग में जुट बैग की बेहत डिमांड है
आप बाजार से जुट का कपड़ा खरीद कर जुट बैग बना सकते हैं
इसे लोकल दुकानों या हट बाजारों में बेचा जा सकता है
वहीं घर की औरतों के लिए पापड़ और आचार बनाना तो आम बात है अगर इसे ब्रांडिंग के साथ बेचा जा सकता है तो यह एक अच्छा व्यापार बन सकता है
फ्रीलांसिंग और डिजिटल प्लेटफॉर्म से कमाई >
इंटरनेट के जमने में कम सिर्फ ऑफिस तक ही सीमित नहीं रह गया
आप घर बैठकर ही कंटेंट राइटिंग ग्राफिक डिजाइंस , ट्रांसलेशन,डेटा एंट्री ऐसे काम कर सकते हैं
इसके लिए इंटरनेट और लैपटॉप की आवश्यकता होती है
ऑनलाइन यूट्यूबर बनाकर ट्यूशन और कोचिंग दे >
अगर आप किसी विषय के जानकार हैं
या पढ़ने का शौंक रखते हैं तो ऑनलाइन ट्यूटर बन सकते हैं
इसके लिए इंटरनेट और मोबाइल ओर एक शांति भरा कमरा होना चाहिए
तो ये है वो बिजनेस आइडिया जो शुरू कर सकते हैं कम लागत में
ऐसे व्यवसाय जो 10 से 15 हजार रूपये से कर सकते हैं शुरू https://t.co/u3HgS0y8Ng via @Sachkahoon - Best Online Hindi News #LowInvestment #BusinessSuccess
— Sach Kahoon (@Sachkahoon) March 27, 2024